Cyclone Nisarga: Maharashtra में 120KM की रफ्तार से टकराया, Gujarat जा रहा है तूफान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cyclone Nisarga hit the coastal areas of Maharashtra. The storm storm hit the coast of Alibaug in Mumbai. However, the threat of the storm to Mumbai is almost over. At the same time, rain will continue with strong winds in most areas of Mumbai. Also, the winds will not move at a speed of more than 50 km per hour. Due to strong winds and rain in Maharashtra, trees fell on many places. Traffic was stopped at Bandra-Worli Sea link in view of the storm. Cyclone Nisarga has gone ahead by causing havoc in Maharashtra. Now the storm is moving towards Gujarat. However, due to the weakening of the storm, there is also relief news for Gujarat. According to the Meteorological Department, the storm is also expected to hit the sea coast of Gujarat soon. According to the weather department, there is a possibility of winds at 60-80 km per hour in Navsari and Valsad areas. By Thursday morning the speed of the storm will slow down to a great extent. And big news of the day.

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया. हालांकि तूफान का मुंबई के लिए खतरा लगभग खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. साथ ही हवाएं 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से नहीं चलेंगी. महाराष्ट्र में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई. चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र में तबाही मचाकर आगे निकल गया है. अब गुजरात की तरफ तूफान बढ़ रहा है. हालांकि तूफान कमजोर पड़ने से गुजरात के लिए भी राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के समंदर तट से भी तूफान निसर्ग के जल्दी ही टकराने की संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक, नवसारी और वलसाड इलाके में 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. गुरुवार सुबह तक तूफान की गति काफी हद तक धीमी हो जाएगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended