Nisarga Cyclone Update : निसर्ग तूफान ने Mumbai में पकड़ी रफ्तार, अगले कुछ घंटे अहम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Cyclone Nisarg has gained momentum. A storm can hit the coast in Palghar and Mumbai in Maharashtra in a short time. According to the Meteorological Department, the wind speed of cyclonic storm has reached 100 kilometers per hour. Wind speed can be 120 km / h while hitting the beach. The Meteorological Department has expressed the possibility of high tide in Mumbai. According to the information received from the department, a high tide has been warned in Mumbai at 9:48 pm on Wednesday night.

चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है. निसर्ग तूफान कुछ ही देर में महाराष्ट्र के पालघर और मुंबई में समुद्र तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है. समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के आने की संभावना जताई है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है.

#NisargaCyclone #Mumbai #oneindiahindi
Recommended