Nisarga Cyclone Update : Maharashtra से टकराया निसर्ग, देखिए Video | Heavy Rain | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Cyclone Nisarg has reached Maharashtra. Nisarg is hit by the Alibag coast with a speed of 120 km / h. With this, high waves are rising in the sea. Due to the strong winds, the trees are uprooted and the roofs are moving. Due to the impact of the storm, there is heavy rainfall in the coastal areas. In Alibaug and Ratnagiri, it has started to wreak havoc. The speed of the winds is being told 120 km per hour during this time.

चक्रवात तूफान निसर्ग महाराष्ट्र पहुंच चुका है. निसर्ग 120 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ अलीबाग तट से टकरा गया है. इसी के साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तेज हवाओं की वजह से कहीं पेड़ उखड़ रहे हैं तो कहीं पर छतें हिल जा रही हैं। तूफान के असर की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. अलीबाग और रत्नागिरी में उसने तबाही मचानी शुरू भी कर दी है. हवाओं की रफ्तार इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.

#NisargaCyclone #Maharashtra #oneindiahindi
Recommended