Nisarga Cyclone: Mumbai में निसर्ग का तांडव, Bandra-Worli Sea लिंक पर आवाजाही रोकी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Movement of vehicles on Mumbai's iconic Bandra-Worli sea link has been suspended in light of cyclone 'Nisarga' which began landfall near Alibaug, around 95 km from the city, police said. In light of #CycloneNisarga, no vehicular movement is permitted on the Bandra-Worli Sea Link, tweeted Mumbai Police.Watch video,

चक्रवाती तूफान निसर्ग आज महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक दी. ये तूफान मुंबई में अलीबाग के तट से टकराया. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हालांकि तूफान का मुंबई के लिए खतरा लगभग खत्म हो चुका है.तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई. लेकिन फिर भी मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. देखें वीडियो

#CycloneNisarga #Nisarga #Maharashtra
Recommended