लॉकडाउन से प्रकृति मुस्कुराई, पवित्र हुआ नर्मदा का जल

  • 4 years ago
लॉकडाउन भले ही इंसानों को घरों में कैद कर दिया लेकिन प्रकृति की मुस्कान वापस आ गई है। लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की गुणवत्ता में सुधार हुआ  हुआ। इसकी जानकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रयोगशाला प्रभारी डॉक्टर दिलीप वागेला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुनासा से कंखाना तक करीब 17 बिंदुओं पर नर्मदा नदी के पानी की जांच की गई। नर्मदा नदी में बैक्टीरिया की मात्रा कम हो गई है। घाटों पर लोग कम पहुंच रहे हैं, जिससे की प्रदूषण काफी कम हो गया है। इन सबके चलते नर्मदा नदी की गुणवत्ता में सुधार हो गया है। डॉक्टर वागेला ने कहा कि यह बेहद अच्छे संकते हैं, लेकिन हमें लॉकडाउन के बाद भी ध्यान रखना होगी, सावधानी बरतनी होगी, ताकि नदी स्वच्छ रह सके।

Recommended