"दोस्त साबित हो रहा है सारे जहान का"

  • 4 years ago
कैराना नगर के विजय सिंह पथिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नौशाद अली ने लिखी कोरोना पर लिखी कविता जिसका टाइटल उन्होंने दिया है "दोस्त साबित हो रहा है सारे जहान का" देखो दोस्त साबित हो रहा है सारे जहान का।। ए लोगों प्रकृति अपनी मस्तियों में है,बस सन्नाटा इंसानी बस्तियों में है। प्रकृति को नाराज़ बहुत किया है इंसान ने । यहां तक कि खुद को ही भगवान मान लिया है इंसान ने। भीड़ से अलग रहे रिस्क ना ले तू जान का। देख तुझे छोड़ दोस्त साबित हो रहा है सारे जहान का।। शुक्र कर उन योद्धाओं का जो लड़ रहे है कोरोना से। जान अपनी लगाकर तुझे बचा रहे है रोने से। बचाव, इलाज से बेहतर है कर्तव्य हर इंसान का।। देख कोरोना दोस्त साबित हो रहा है सारे जहान का।। कविता लिखने वाले नौशाद अली ने अपील की है कि अपना और अपने परिवार का खास तौर से बच्चे और बुजुर्गों का ध्यान रखें।

Recommended