ग्वालियर- जिम्मेदारों की लापरवाही, कोरोना कहर के बावजूद भी चल रहा है मेला
  • 4 years ago
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन चाहे कितने भी दावे करले, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि अपनी कमाई के आगे उन्हें जनता के जान की कोई परवाह नहीं। मामला ग्वालियर मेला का है जो अवधि समाप्त होने के बाद भी संचालित हो रहा है जहां हर दिन जुटने वाली हजारों की भीड़ कोरोना के कहर का कारण बन सकती है।नोटिस बोर्ड पर चस्पा नोटिस जो बता रहा है कि मेला 25 फरवरी को समाप्त हो चुका है। लेकिन लापरवाही का आलम पूरे मेले में हर जगह दुकानें, और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़, जबकि प्रशासन ने भीड़ वाली अन्य जगह माल थिअटर सभी को बंद करने का आदेश दिया है और शहर में धारा 144 लगी हुई है। इसके बाद भी ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सरंक्षण में मेला संचालित हो रहा है सूत्रों की माने तो मेला प्राधिकरण के कर्मचारी अवैध वसूली कर दुकानदारों को सरंक्षण दे रहे है और धारा 144 ओर प्रशासन के पाबन्दी को ठेंगा दिखा रहे हैं। अब इस लापरवाही के चलते यदि संक्रमण फैलता है तो जिम्मेदार कौन होगा इसका जवाब देने के लिए कोई जिम्मेदार प्राधिकरण कार्यालय में नही है। अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल व उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल इस्तीफा दे घर पर बैठे हैं और सचिव महोदय भी गायब हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस लापरवाही पर आंखे मूंदे रहता है या कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को लेकर कोई सख्त कार्यवाही करता है।
Recommended