कोरोना के लक्षण प्रकट ना होने के बावजूद संक्रमित देखे जा रहे लोग

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके अंसारी ने बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को गांव में बनाई गई ग्राम समितियों के माध्यम से घर पर क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दिया। ग्राम समितियों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की निगरानी हेतु आशा बहू एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री पार्षद सभासद वार्ड प्रभारी बीट प्रभारी राजस्व कर्मी विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा कोटेदार नियुक्त किए गए हैं। इनका उत्तरदायित्व है कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को घर में रहकर कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु उपाय सुझाए तथा बाहर ज्यादा घूमने से रोकने की सलाह दें। कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पहले से प्रकट नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति भी जांच में संक्रमित देखें गए हैं। ऐसी स्थिति में बाहर से आने वाले प्रवासियों को सलाह दी जाती है की बताए गए नियमों के अनुसार 14 अथवा 28 दिन घर पर रहकर उचित नियमों का पालन का कर कोरोना वायरस बीमारी से बचाव में अपने गांव तथा समाज का बचाव करें।

Recommended