रामनवमी मेला व नवरात्र के बाद कांवड़ यात्रा पर भी कोरोना का ग्रहण

  • 4 years ago
अयोध्या रामनवमी मेला व नवरात्र के बाद अब कावड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण। जिला प्रशासन कावड़ संघ व साधु-संतों से करवा रहा अपील। शिवभक्त अपने घरों में ही करें आराधना और जलाभिषेक। जुलाई माह में है कांवड़ यात्रा। राम बल्लभाकुंज अयोध्या के महन्त श्री राजकुमार दास जी की आगामी सावन माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत लोगो से अपील- जिस प्रकार रामनवमी, जेठ के बड़े मंगल में आप लोगो ने प्रशासन का साथ दिया और अपने अपने घरो मे ही भगवान का पूंजन अर्चन किया ठीक उसी प्रकार पुनः आपसे निवेदन है, अनुरोध है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग घर में ही भगवान शिव की पूंजा अर्चना करें, आमजीवन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे तथा अपने अपने घरो में ही भगवान भोलेनाथ की पूंजा पाठ करें, कंही भी एकत्र न होने की अपील की है। इस कोरोना की लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Recommended