चिरगांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार हो रहा ईजाफा

  • 4 years ago
चिरगांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। पुराने पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण मेन बाजार में लगातार भीड़ एकत्रित होना और व्यापारियों के द्वारा कोरोना की जांच ना करवाना पाया जा रहा है। सीएससी अधीक्षक दिनेश पुरी के मुताबिक अब तक के मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है। जांच करने के लिए जब अस्पताल की टीम चिरगांव रेलवे फाटक पहुंचे तो मोहल्ले वासियों ने बाहर से ताला बंद करके कुछ तो अंदर ही बंद हो गए और बाकी के मोहल्ला छोड़कर भाग गए। इससे यह जांच ना करवानी पड़ेगी इसलिए वह अपनी जांच ना कराने के लिए घरों के ताले बंद करके भाग गए हैं। चिरगांव में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और व्यापारी वर्ग के लोग अपनी झांसी नहीं करवा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, जिससे मरीजों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कभी-कभी अस्पताल के कर्मचारियों को पुलिस की भी सहायता की जरूरत पड़ती है बाद में पुलिस की सहायता से चिरगांव रेलवे फाटक के पास कई लोगों की सैंपलिंग की गई।

Recommended