हरियाणा से आये श्रमिको को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद भेजा घर

  • 4 years ago
हरियाणा से यूपी बार्डर पर मजदूरों के आने का क्रम देर रात्रि से शुरु हो गया था। अधिकारियों की टीम आए हुए लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए थी । पुलिस प्रशासन ने मजदूरों को मंडी परिसर में लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, फिर खाना खिलाकर बसों से उनके घरों तक छोड़ने की व्यवस्था की गयी। हरियाणा और यूपी सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद पिछले एक माह से परेशान मजदूरों को यूपी सरकार ने बॉर्डर पर रोक लिया। हरियाणा की तीन बसों से करीब 100 मजदूर ही आ सके जिनको पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सुरक्षित बिठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रत्येक बसों में अपने सिपाही भेजे गए। चालक-परिचालक को किट देकर करीब 88 मजदूरों को छोड़ने के लिए बसों को रवाना किया गया।

Recommended