विदेश और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण, होम आइसोलेशन में रहना होगा

  • 3 years ago
शाजापुर। भारत सरकार एवं म.प्र.शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संकमण के संबध में जारी एडवायजरी के अनुसार भारत से बाहर से आने वाले नागरिको को जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित कोरोना आईसोलेशन सेंटर में जांच उपरांत ही निवास स्थल पर रूकने की अनुमति होगी। महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले समस्त यात्रियों की जिले में स्कीनिंग होगी, संबधित यात्रियों के कोविड सेम्पल अनिवार्य तौर पर लिये जायेंगे, इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक कार्यवाही करेगी एवं आये व्यक्तियों को 07 दिन होम क्वारंटाईन रहने की सलाह दी जायेगी। जिले में कोविड प्रभावित मरीजों के कान्टेक्ट ट्रेंसिग का कार्य किया जायेगा, इसके लिए तहसीलदार, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, कोविड कमांड सेंटर की टीम आवश्यक कार्यवाही कर होम आईसोलेशन की सलाह देंगे तथा समय-समय पर होम आईसोलेशन-होमक्वारेटाईन का सत्यापन करेगे। उपरोक्त कार्यवाही की रिपोर्ट लिखित में जिला कोविड सेल को देंगे।

Recommended