इटावा: क्रय विक्रय कोटेदार ने मजदूर व गरीबों को फ्री राशन बांटा
  • 4 years ago
जसवंतनगर में सरकार द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित नगर क्षेत्र के मजदूरों और गरीबों को आज यानी बुधवार मुफ्त राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से केंद्र सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधारकों को आज 15 अप्रैल से फ्री खाद्यान्न दिया जा रहा है। इस तरह अगले तीन माह तक हर महीने दो बार अनाज बांटे जाने की योजना है। हर महीने की पहली तारीख से पहले की तरह से सशुल्क और 15 तारीख से प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न बंटेगा। इस तरह से महीने में दो बार राशन दिया जाएगा। यहा आज जसवंतनगर के क्रय विक्रय केंद्र पर डीलर द्वारा लोक डाउन का पालन करते हुए राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग किया गया। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद्यान्न वितरण के दौरान कहीं भी पांच से अधिक लाभार्थी एकत्रित न हों और वे आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। राशन की दुकानों पर भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इसके लिए प्रत्येक कोटेदार को रोस्टर के हिसाब से राशन वितरित करेगा। साथ ही अनाज वितरण के दौरान हर मजदूर के हाथ साफ कराने के लिए सैनिटाइजर या साबुन और पानी की व्यवस्था कोटेदार को करने के लिए आदेश दिया गया था।
Recommended