झांसी: कोरोना संकट की स्थिति मे भी गरीबों के हक पर डांका डाल रहा कोटेदार
  • 4 years ago
कोरोना संकट की स्थिति मे भी गरीबों के हक पर डांका डाल रहा है। कोटेदार झांसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बामौर मे सहकारी समिति का कोटेदार दौलत राम ऐसे कोरोना संकट मे भी गरीबों के हक पर डांका डालने से नहीं चूक रहा है। मालूम हो की इस समय पूरा देश एक कोरोना वायरस से कड़ा संघर्ष कर रहा है और देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश मे लॉकडाउन का आदेश भी कर रखा है और सरकार इस कोरोना संकट से निपटने के लिए भर पूर प्रयास कर रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार इस संकट से लड़ने की कोशिश मे लगी हुई है। इसी बीच सरकार यह भी कोशिश कर रही है कि किसी भी गरीब की थाली खाली ना रहे जिसके लिए सरकार द्वारा यह आदेश भी कर दिया गया है कि इस संकट मे कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसलिए सभी गरीब कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जाए ! लेकिन एरच थाना अंतर्गत बामौर ग्राम मे सहकारी समिति का कोटेदार दौलत राम सहकारी समिति के अध्यक्ष और लेखपाल के साथ मिलकर इन गरीबों के हक पर डांका डालने से नहीं चूक रहा है और लगभग सभी गरीब कार्ड धारकों को तीन चार किलोग्राम राशन कम तोल रहा है और ग्राम वासियो द्वारा साफ तौर पर बताया गया कि सभी लोगों को कोटेदार कम तोल रहा है जब कुछ लोगों ने घर से जाकर सहकारी समिति पर उसका विरोध किया तो कुछ लोगों को उसके द्वारा कम तोले गए राशन को दिया गया। जब गरीब लोगों द्वारा इसकी शिकायत सहकारी समिति पर उपस्थित लेखपाल और सहकारी समिति के अध्यक्ष से की तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया और कुछ भी जबाब नहीं दिया। देते भी कैसे क्योंकि ये सभी लोग इस काली करतूत मे लिप्त है और सहकारी समिति पर उपस्थित होकर गरीबों को कम राशन तुलवाकर दे रहे है।
Recommended