विभाग की मिलीभगत से दबंग कोटेदार ने 3 महीने का पूरे गांव के लोगों का राशन बेचा

  • 3 years ago
प्रयागराज। हंडिया तहसील क्षेत्र के बेल्हा (सिंघममऊ) के कोटेदार पर पूरे गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि 3 महीने का राशन अक्टूबर-नवंबर दिसंबर का कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद नहीं दिया गया। जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी हंडिया से की जिस पर उप जिलाधिकारी हंडिया द्वारा आपूर्ति निरीक्षक को जांच का आदेश दिया। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर आपूर्ति निरीक्षक द्वारा सरकारी गल्ला की दुकान को सील कर दिया गया। 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि दबंग कोटेदार ने अधिकारियों की मिलीभगत से सील खुलवा लिया। गांव के लोगों ने जिसकी शिकायत पुनः उच्च अधिकारियों से की जिस पर पुनः जांच करने आज दिनांक 07:01:2021 को जांच टीम बेल्हा सिंघममऊ गांव पहुंची। जहां देखकर लगा कि पूरे गांव के लोग एक साथ राशन कार्ड लेकर जांच अधिकारी को अपना 3 महीने राशन ना मिलने की बात कह रहे थे। उनका आरोप था कि कोटेदार द्वारा 3 महीने का राशन अंगूठा लगाकर हम लोगों को ना देकर मार्केट में बेच दिया।

Recommended