इटावा: कोटेदार पर राशन न देने का आरोप, एसडीएम से की शिकायत

  • 4 years ago
तहसील के गांव चांदपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर कोटेदार पर विभिन्न आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कोटेदार की जांच के बाद उस पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु को दिए गए शिकायती पत्र में चांदपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनको पिछले माह से राशन नहीं दिया गया है और जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। एसडीएम से ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव कोटा निरस्त कर दिया गया था औऱ किसी अन्य कोटेदार को राशन आवंटन किए जाने को आदेशित किया था। लेकिन नियुक्त डीलर ने राशन देने से मना किया है। इस दौरान हनुमंत सिंह, राजबीर सिंह, सोने लाल, पंकज कुमार, मीरा देवी, अनिल कुमार, शिशुपाल, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, शिवचरन, परशुराम, रामबती, जीतू, उमेश कुमार आदि महिला व पुरूषो ने एसडीएम से मुलाकात कर शिकायत की। जबकि लॉक डाउन आपदा के बीच में जब सरकार ने 1 अप्रैल को अंत्योदय, जॉबकार्ड धारक व मनरेगा मजदूरों को राशन का वितरण निशुल्क करना था। 

Recommended