Chandrayaan 2 मिशन पर Public Opinion- हौसला कमजोर नहीं पड़ा, मजबूत हुआ | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
ISRO (ISRO) lost contact with Chandrayaan-2. Chandrayaan-2 was supposed to make a 'soft landing' on the moon but no information related to it is being found due to its contact with ISRO 2.1 kilometers before reaching the lunar surface. Prime Minister Narendra Modi was also present at the ISRO Center in Bengaluru to witness this historic moment. During this time, 70 students were also present with them.

इसरो (ISRO) का चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) से संपर्क टूट गया है. चंद्रयान-2 को चांद पर 'सॉफ्ट लैंडिंग' करनी थी लेकिन चांद की सतह पर पहुंचने से 2.1 किलोमीटर पहले इसरो से उसका संपर्क टूट जाने के कारण इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेंगलुरु के इसरो के सेंटर में इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए मौजूद रहे. इस दौरान उनके साथ 70 छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.

#ISRO #PulicOpnion #Chandrayaan2
Recommended