00:00जगवार प्लेन क्रैश में दोनों पाइलट ने गमवाई जान एयर फोर्स ने दिये हादसे की जांच के आदेश राजस्थान के चूरु जिले में इंडियन एयर फोर्स का जगवार ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर घटना ग्रस्त हो गया
00:10इस हादसे में विमान में सवार दोनों पाइलटों की मौध हो गई इस घटना को लेकर भारतिये वायुसेना ने गहरा दुख चताया है
00:16साथ ही हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोट आंफ इंक्वाईरी के आदेश दे दिये गए हैं
00:20भारतिये वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट के जरीए कहा कि वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है
00:26वायुसेना ने कहा कि हम बहादूर पाइलटों की शहादत को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रती अपनी समवेदना व्यक्त करते हैं
00:32बता दें कि पिछले पांच महीनों में तीसरी बार जगवार प्लेन दुरघटना का शिकार हुआ है