MP Flood News: मध्य प्रदेश में मानसून इस बार पूरे रौद्र रूप में है। (MP Weather) जुलाई की शुरुआत होते ही राज्य के 35 जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। (IMD Alert) भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 9 जुलाई 2025 को रेड अलर्ट जारी करते हुए विदिशा, रायसेन, रीवा, सागर, मंडला और बालाघाट समेत 10 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। (Madhya Pradesh Weather) वहीं, नरसिंहपुर, शहडोल और डिंडौरी जैसे जिले बाढ़ के संकट में हैं। NDRF और SDRF की टीमें जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, और मंडला में तैनात हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सभी कलेक्टरों को अलर्ट रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। 20 जून से शुरू हुए मानसून ने अब तक 14 इंच बारिश दर्ज की है, जो सामान्य से 74% अधिक है। अकेले पचमढ़ी में मंगलवार को 9 घंटे में 5 इंच बारिश हुई, जिससे नदियां-नर्मदा, सिंगरी, हिरण, पार्वती-सभी उफान पर हैं।