उदयपुर। राजस्थान में इन दिनों एक स्कूली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पन्ना धाय की स्वामीभक्ति व बलिदान की गाथा सुना रही यह छात्रा राजस्थान के राजसमंद जिले के रेलमगरा तहसील के नया दरिबा गांव की रहने वाली नेहा वैष्णव है। वायरल वीडियो आदिवासी बाहुल्य जिला डूंगरपुर के सागवाड़ा की भीखाभाई भील राजकीय विद्यालय है।
दरअसल, राजस्थान के सागवाड़ा के भीखाभाई भील राजकीय विद्यालय में कुछ दिन पहले संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई थीं, जिसमें कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय रेलमगरा की संस्था प्रधान लक्ष्मी रेगर के नेतृत्व में नेहा भी सागवाड़ा आई थी।