बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की मौत के बाद उसके पिता ने दावा किया कि उसकी बेटी के सपने में उसका पति आता था, जो उससे साथ चलने की जिद करता था। इसी बात से परेशान होकर महिला ने बुधवार रात विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जिससे महिला की मौत हो गए। बता दें कि महिला के पति की दो माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है।