फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासिम बाग में एक युवक ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की। इस मारपीट में घायल मां की मौत हो गई। युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। महिला अपने पति के साथ घर में थी। छोटा बेटा नौकरी के लिए बाहर चला गया था। उसी समय महिला के दूसरे बेटे राजीव जाटव ने अपने मां-बाप के साथ कुछ कहा-सुनी होने लगी। उसने मां-बाप के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मां को दिल की बीमारी थी। बेटे की मारपीट से मां के मुंह से खून निकला और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ सिटी, कोतवाल व चौकी प्रभारी फोर्स लेकर उसके घर पहुंचे तो वह कलयुगी बेटा अपनी पत्नी के साथ शव के पास बैठा था।