शादीशुदा शाहिद से प्यार कर बैठी शबनम, शादी के लिए बोला तो मिली ऐसी मौत

  • 4 years ago
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार दिन पहले लोनी थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली थी। महिला की हत्या सिर पर ईंट-पत्थर से वार कर की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस कातिल तक पहुंच ही गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।