LIVE मौत: जिसकी इज्जत बचाने को लुटा दिए लाखों वही निकली बेवफा, 'बबलू' का नाम लेकर लगाई फांसी

  • 6 years ago
meerut boy commited suicide after getting decieve by his girlfriend

आगरा। लव सेक्स और धोखे की वारदात तो अक्सर सुनने में आ जाती हैं लेकिन इस बार इस कहानी में ब्लैक मेलिंग और मौत की एंट्री ने मामले को गंभीर बना दिया है। मेरठ के रहने वाले एक युवक लव, सेक्स के बाद मिले धोखे और ब्लैकमेलिंग के दंश को नहीं सह पाया और दुनिया को गुड बाय बोल दिया। झूठी मोहब्बत के चक्रव्यूह और ब्लैकमेलिंग भंवर में फंसकर उसने मौत को गले लगा लिया। हैरानी की बात ये रही कि युवक ने सुसाइड के दौरान इसका लाइव वीडियो बना लिया। इस वीडियो में उसने ऐसे तमाम खुलासे किए हैं जिसे सुनने के बाद प्यार मोहब्बत से विश्वास उठ जाएगा। दिमान सन्न हो जाएगा ये जानकर कि कैसे इंसान मजबूर हो जाता है आत्महत्या करने को। कैसा लगता है जब उसका सबकुछ खत्म सा हो जाता है।

Recommended