Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/7/2018
nag nagin romance video viral in agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से नाग-नागिन के डांस का एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के जल संस्थाना गोदाम में नाग नागिन के प्रेमालाप को देखने के लिए भीड़ लग गई। खाली मैदान में एक घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करता रहा। इस बीच लोगों ने इस प्रेमालाप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थाना हरीपर्वत क्षेत्र में जल संस्थान का गोदाम है। नाग नागिन के प्रेमालाप का यह वीडियो गुरूवार सुबह का बताया जा रहा है। जल संस्थान गोदाम के चौकीदार ने नाग और नागिन को आपस में लिपटते हुए देखा। पहले तो उनको लगा कि नाग और नागिन में लड़ाई हो रही है। नाग और नागिन की लड़ाई की खबर पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी समय बाद उन्हें पता चला की यह लड़ाई नहीं बल्कि उनका प्रेमालाप है।

Category

🗞
News

Recommended