इच्छाधारी नाग-नागिन होने का दावा कर पति-पत्नी करते हैं कैंसर का इलाज, डॉक्टरों ने कहा फर्जी

  • 5 years ago
husband wife claims to treat cancer by sucking


मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अंधविश्वास का बेहद हैरान करने वाला सामने आया है। यहां खुद को इच्छाधारी नाग और नागिन बताने वाले पति-पत्नी का दावा है कि कैंसर जैसी कई असाध्य बीमारियों का इलाज उसको चूसकर करते हैं। बाबा ने कहा, ''हां ये सत्य है कि मैं इच्छाधारी नाग हूं, पूर्व जन्म का मेरा दोनों का जोड़ा है, ये मेरी धर्मपत्नी नागिन है मैं नाग हूं, समाज का भला कर रहा हूं, लोगों को दुआ देता हूं, जीवन दान देता हूं।''

Recommended