काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: मलबे में मिले कई टूटे-फूटे शिवलिंग और नंदी, मचा बवाल, VIDEO

  • 5 years ago
People Got Angry After Remains Of dozens Shivling Were Found Near Drains In Varanasi

वाराणसी। एशिया के सबसे प्राचीन शहर माने जाने वाले वाराणसी में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए तोड़-फोड़ की जा रही है। कई पुराने मंदिर एवं मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। ऐसे में यहां लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में मकानों के मलबे में दर्जनों की संख्या में शिवलिंग और मूर्तियां के अवशेष मिले हैं। ये अवशेष मिलने की चर्चा इलाके में होने लगी और साधु-संत जुटने लगे तो पुलिस भी आ पहुंची और तत्काल कई शिवलिंग को ले थाने चली गई। वहीं, सियासी गलियारों में भी इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने शिवलिंग और नन्दी के अवशेष मिलने की बात स्वीकर कर मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, जांच कर करवाई की बातें की जाने लगीं।

Recommended