(बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 25 दिन बाद इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्य आरोपी प्रशांत नट को सिकंद्राबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रशांत दिल्ली में कैब ड्राइवर है। दरअसल, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या करने का पुलिस को चिंगरावठी गांव के प्रशांत 'नट' पर शक था। हिंसा के बाद से प्रशांत 'नट' और उसका पूरा परिवार गांव से फरार हो गया था। बता दें कि प्रशांत 'नट' का नाम जांच और वीडियो फुटेज देखने के बाद सामने आया था।