पटना। बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े एक और कारोबारी को गोलियों से भून दिया गया। ऑफिस के लिए निकले शाही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक केपी शाही पर एनएच 57 पर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने हमला किया और उन पर गोलियां बरसा दीं। घायल केपी शाही को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बिहार में तीन दिन अंदर ये तीसरे कारोबारी की नृशंस हत्या कर दी गई।