दूसरी पत्नी का खुल गया राज, फौजी पति को मारकर चाहती थी 5 करोड़ की प्रॉपर्टी

  • 5 years ago
second wife along with three planned to killed her retired soilder

कानपुर। कानपुर के बिठूर में छह माहीने पहले एक सूटकेस में मिला शव रिटायर्ड फौजी नन्हेलाल का था। पुलिस का दावा था कि रिटायर्ड फौजी की हत्या उसकी पत्नी ने की थी। अब घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि दिसंबर माह में बिठूर के नौरंगाबाद में सूटकेस में शव मिला था। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया। कुछ दिन पहले पुलिस को जानकारी मिली कि लखनऊ निवासी फौजी का पांच करोड़ का मकान औने-पौने दाम पर उसकी पत्नी बेच रही है। इस जानकारी पर पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपी पत्नी नीलम, किराएदार अरविंद और उसके अधिवक्ता सत्येंद्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि प्रेसवार्ता के दौरान आरोपी पत्नी और किरायदार खुद को बेकसूर बताते रहे।


Recommended