30 रुपए को लेकर हुए झगड़े में सड़क पर हुई हत्या, गला दबाकर मारा

  • 6 years ago
A man murdered for thirty rupees in Mainpuri

मैनपुरी। यूपी में मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार की 30 रुपये के मामूली विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। ग्वालटोली निवासी अजीत की शीतला माता मंदिर के पास हलवाई की दुकान थी, वहीं पास में ही ग्राम अभई निवासी लव की चाऊमीन की स्टाल थी। 30 रुपए के विवाद को लेकर दोनों युवकों में विवाद हो गया जिसके चलते 16 वर्षीय आरोपी लव ने अजीत का गला दबा दिया।

अजीत बेहोश हो सड़क पर गिर गया। आनन-फानन में पड़ोसी दुकानदारों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Recommended