India Vs Australia: Rishabh Pant equals world record for most catches in a test | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian wicket-keeper Rishabh Pant on Monday equalled the world record for most catches in a Test match. Pant achieved the feat during the opening Test of the four-match, The 21-year-old equalled the previous record held by England’s Jack Russell and South Africa’s AB de Villiers of claiming 11 catches in a Test match.Pant caught Mitchell Starc off Mohammed Shami’s bowling to achieve the feat.Pant took six catches in the first innings and then grabbed five more in the second to share the record with De Villiers and Russell

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #RishabhPant #WorldRecord

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए नया इतिहास रच दिया है, भारत को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इन्हीं में एक नाम 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का भी रहा। रिषभ पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचे हैं और वहां पहुंचते ही उन्होंने इतिहास रच डाला है। इस युवा विकेटकीपर ने पहले ही मुकाबले में एक बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है, एक टेस्ट मैच में दुनिया के किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने की रिकॉर्ड की बराबरी की

Recommended