UntitledIndia Vs Australia 4th Test: Rishabh Pant scores historic ton, breaks many records | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Young Indian wicket-keeper Rishabh Pant on Friday broke Mahendra Singh Dhoni’s 12 year record of the highest score by an Indian wicket-keeper in an overseas Test. Pant crossed the milestone during the second day of the fourth and the final Test against Australia at the Sydney Cricket Ground. Pant remained unbeaten at 159 off 189 balls, before captain Virat Kohli declared the Indian innings at 622/7 at the SCG.

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार बड़े धमाके करते जा रहे हैं, करियर की महज तीसरी टेस्ट सीरीज में 9 टेस्ट के अपने छोटे से करियर में धोनी के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, शुक्रवार को सिडनी में पंत शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने, अपनी 159* रन का पारी की बदौलत पंत ने धोनी का विदेशी सरजमीं पर किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक पारी में बनाए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #RishabhPant

Recommended