Rishabh Pant, Shubman Gill, Pujara, 5 Heroes of Team India's historic win at Gabba|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India created history on Tuesday as they became the first team to beat Australia in a Test match in Brisbane in 33 years after winning the series-deciding fourth and final match at the Gabba by 3 wickets. Australia, who last lost at this venue against the West Indies in 1988, were in for a rude shock on Day 5 of the Brisbane Test as India chased down the target of 328 thanks to brilliant knocks from Shubman Gill (91), Rishabh Pant (89 not out) and Cheteshwar Pujara (56). Resuming on their overnight score of 4 for no loss on the final day of the series.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में एक बार फिर पटका है. अजिंक्य रहाने की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेटों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरिज पर कब्जा भी जमा लिया है. विराट कोहली के बिना वाली इस टीम को अंडररेट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी का स्वाद मिल गया. और ये जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. शायद विश्वकप के बराबर भी आप कह सकते हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का सपना हर टीमों का होता है. कामयाब बस साउथ अफ्रीका और भारत ही अब तक हुआ है. बहरहाल, गाबा के मैदान पर भारत की जीत में सभी खिलाड़ियों का बराबर का योगदान रहा. पर बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मैच के मोमेंटम को भारत की तरफ खींच दिया.

#INDvsAUS #TeamIndia #Gabba

Recommended