India Vs Australia 1st Test: Rishabh Pant equals MS Dhoni's Test Record | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Rishabh Pant, who is carrying the onus of wicket-keeping in Test cricket for the Indian cricket team, after MS Dhoni's retirement and Wriddhiman Saha's injury, on Saturday achieved a significant feat. The 21-year-old Rishabh Pant during the ongoing Adelaide Test against Australia became the Indian wicket-keeper to take most catches in an innings equalling MS Dhoni's record. Pant achieved the feat after taking Josh Hazlewood's catch behind the stumps from Mohammed Shami's delivery in the first innings. It was Pant's sixth catch in the innings and Dhoni had achieved the same feat in Wellington, 2009.

टीम इंडिया के दरवाज़े से एंट्री करने वाले युवा विकेटकीपर रिषभ पंत की कीपिंग स्किल्स को लेकर सवाल उठ रहे थे.लेकिन अब वो अपने छठे टेस्ट मैच में ही नित नए रिकॉर्ड छूते जा रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने छह कैच लपककर एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.भारत के लिए एक पारी में छह कैच पकड़ने का ये रिकॉर्ड है, जो पहले सिर्फ धोनी के नाम था. जिन्होंने वेलिंग्टन में 2009 में एक पारी में छह कैच पकड़े थे.अब इस लिस्ट में पंत भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने ख्वाजा, हैंड्सकॉम्ब, हेड, पेन, स्टार्क हैजडवुड के कैच लपककर ये कारनामा पूरा किया.

#IndiaVsAustralia #RishabhPant #MsDhoni
Recommended