India vs Australia 2nd Test : Rishabh Pant creates big record against Australia| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Playing after a hiatus, Rishabh Pant impressed on Tuesday when the wicket-keeper batsman scored quickly after coming to bat at no.6 and quickly had a 50-run partnership with stand-in skipper Ajinkya Rahane. However the 23-year-old southpaw couldn't make his good start count as he fell to Mitchell Starc after scoring a 40-ball 29 with the score reading 173/5. With the wicket looking easier to bat on in the second session, Pant shot three boundaries during his 56-run fifth wicket partnership with Rahane.


टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भले ही मेलबर्न टेस्ट मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेले हों. पर एक रिकॉर्ड बनाकर जरुर वो आउट हुए. ऋषभ पंत भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज बने हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ टेस्ट पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाए हैं. हर पारियों में रिषभ पन्त का स्कोर 25 से ऊपर का रहा है. इस दौरान एक शतक जरुर ऋषभ पंत ने लगाए हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऋषभ पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जमाने वाले भारत के वो पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रिषभ पन्त ने 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया.

#TeamIndia #RishabhPant #INDvsAUS

Recommended