बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के मड़िला नौबस्ता गांव की राप्ती नदी में कुछ दिनों पहले लापता युवका का शव मिला था। शव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं और लोगों ने पुलिस टीम को दौड़-दौड़ कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। जिसमें एक महिला थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।