Demonetisation का एक साल, PM ने गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष ने कसा तंज । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
On the occasion of the one year of the ban on bondage, the BJP is celebrating 'Anti Black Money' Day on Wednesday. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi has counted the benefits of the ban on people through a video and thanked the countrymen for their cooperation. In the video, it has been tried to tell through the figures that how the banbansi proved to be beneficial for the economy. At the same time, Congress vice-president Rahul Gandhi tweeted this move of the Modi government as a tragedy, "Note bonding is a tragedy. We are with millions of honest Indians whose lives and livelihoods have been ruined by the thoughtless step of PM. "

नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर बुधवार को बीजेपी 'ऐंटी ब्लैक मनी' डे मना रही है। इस मौके पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो के जरिए लोगों को नोटबंदी के फायदे गिनाए हैं और देशवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वीडियों में आंकड़ों के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हुई। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस कदम को त्रासदी करार देते हुए ट्वीट किया, 'नोटबंदी एक त्रासदी है. हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीविका पीएम के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया.'
Recommended