Demonetisation पर वायरल फोटो में दिख रहे नंदलाल ने किया PM Modi का समर्थन । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
During the demonetisation, after standing in the bank line for hours, an elderly woman was crying after getting no money. In those days, a picture of the elderly shattered the whole country. Later he was identified as Retired Nandlal from the Army. Then opposition parties opposing the banquet said Nandlal, who is seen in the picture as a victim of the ban on bondage. However, one year after the banquet, when a channel wanted to know their response, they said that this decision of the government is absolutely correct.

नोटबंदी के दौरान घंटों बैंक लाइन में खड़े रहने के बाद भी पैसे ना मिलने पर एक बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगे थे। उन दिनों बुजुर्ग की एक तस्वीर ने पूरे देश को झकजोर कर रख दिया। बाद में उनकी पहचान आर्मी से रिटायर्ड जवान नंदलाल के रूप में की गई। तब नोटबंदी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों ने तस्वीर में नजर आ रहे नंदलाल को नोटबंदी का पीड़ित बताया। हालांकि नोटबंदी के एक साल बाद जब एक चैनल ने उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने सरकार के इस फैसले को बिल्कुल सही बताया है।

Recommended