आमेर फोर्ट न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बने इस किले में चार मंजिले हैं। हर मंजिल पर अलग आंगन हैं। माना जाता है कि इसका निर्माण असल में मीणाओं ने करवाया था जिस पर बाद में राजा मानसिंह प्रथम ने राज किया। यह किला कलात्मक हिंदू वास्तुशैली के लिए जाना जाता है।
...................................... ...................................... दोस्तों अगर आपको हमारी यह वीडियो और हमारा कंटेंट पसंद आए तो जरूर अपने अच्छे सुझाव और अपने कमेंट जरुर हमें दें ताकि अगली बार हम आपके लिए इस से भी बेहतर और अच्छी वीडियो ला सकें।