When we went to Khalil Sagar's Baradari, the presence of snakes stopped us at every step ! The Mysterious Baradari of Narnaual

  • 2 years ago
खलील सागर का भवन:--
यह सुंदर भवन खलील सागर के तट पर मिर्जा खलील द्वारा बनवाया गया था। यह भवन 16वीं शताब्दी के शुरू में बना था। मिर्जा खलील को खान-ए-जामा का पद हासिल था। यह झील पहले की बनी हुई है क्योंकि यहां के मुसलमान भाई एक किवदंती कहा करते थे। कि जब शेख साहब इस रास्ते से गुजरे तो इस दीवार ने झुककर सलाम किया। जबकि यह भवन 15 वी शताब्दी का बना हुआ है। इसका दूसरा प्रमाण यह है कि इस भवन की छत पर मिट्टी के पाइप लगे हुए हैं जो उस झील की दीवार के दोनों तरफ दबे हुए हैं उनके दबाए जाने के तरीके से पता लगता है। कि वह बाद में दबाए गए हैं अब झील में पानी बिल्कुल भी नहीं है और भवन खस्ता हालत में है।

You can join us other social media

INSTAGRAMhttps://www.instagram.com/gyanvikvlogs/

FB Page Link https://www.facebook.com/Gyanvikvlogs/

#KhalilSagarkiBaradari #NarnaulHeritage #Gyanvikvlogs #खलील_सागर_की_बारादरी #NarnaulMonuments #HeritageofHaryana #दक्षिण_हरियाणा_की_धरोहर

Recommended