#आमित_रोहणा आजकल के हरियाणवी रागनी कलाकारों मे जाना-पहचान नाम है | रागनी गायन के गिरत हुए स्तर के बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया की आजकल के कलाकारों के सामने कई तरह की समस्याएँ है | एक कलाकार को श्रोताओ की फरमाईश के अनुरूप गाना होता है | इसमे कविताई के साथ-साथ साज का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है | श्रोताओं के विस्तृत अनुरोध व भिन्न-भिन्न तर्जो को संतुष्ट कर पाना काफी मुश्किल है | फिर भी पिछले लंबे समय से वे उस फरमाईश को पूरा करते आ रहे हैं | हमारी भगवान से प्रार्थना है की आगे भी वो इसी तरह श्रोताओ का मनोरंजन करते रहें और हरियाणवी रागनी गायन कला को अपना अमूल्य योगदान देते रहें |