दादा लखमी चंद जी की रागनी सुनिए सारंगी पर | सारंगी वाद्य यंत्र है जो लुप्त होने के कगार पर है | हरियाणा में कुछ गिने-चुने लोग ही बचे है जो इस वाद्य यंत्र को बजाना जानते है | समय के साथ हुए बदलाव मे सारंगी का स्थान अब इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों ने ले लिया है | नई पीढ़ी के युवा भी इस कला मे रूचि लेने की अपेक्षा आधुनिक वाद्य यंत्रों मे ज्यादा रूचि लेते है |