भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 की शुरुआत हुई. इस दौरान स्तनपान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां की गईं. इस मौके पर रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की नर्सिंग छात्राओं ने स्तनपान के फायदों और सामुदायिक सहयोग की जरूरत पर बल देते हुए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. हफ्ते भर चलने वाले आयोजन का मकसद स्तनपान के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और मां और शिशु की सेहत में सुधार लाना है. इस साल के आयोजन का विषय है 'स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं.'