शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र के सहदेवपुर गांव में एक मगरमच्छ घुस गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. दरअसल, शनिवार सुबह मगरमच्छ तालाब से निकल कर आबादी वाले गांव में घुस गया. गांव में मगरमच्छ को देखकर भगदड़ मच गई. जब मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह ग्रामीणों पर हमलावर हो गया. किसी तरह से ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से पकड़ कर उसे पेड़ से बांध दिया. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद उसे देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जमा हो गई. फिलहाल ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है.