Katha Vachak Aniruddhacharya: मथुरा में समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीग गेट आंबेडकर पार्क स्थित पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर आक्रोश जताया। पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स-आर्मी ऑफिसर खुश्बू पाटनी ने हाल ही में अनिरुद्धाचार्य महाराज के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो में खुश्बू ने बाबा पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि अनिरुद्धाचार्य जैसे लोग समाज में गलत सोच फैला रहे हैं और ऐसे लोगों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।
((In Mathura, workers of Samajwadi Baba Saheb Ambedkar Vahini protested at the police post located at Deeg Gate Ambedkar Park. They expressed anger over the comments made by storyteller Aniruddhacharya on women. They demanded the police to register a case. Meanwhile, Bollywood actress Disha Patni's sister and ex-army officer Khushbu Patni has recently reacted strongly to the controversial statement of Aniruddhacharya Maharaj. In her video shared on social media, Khushbu fiercely targeted Baba. She said that people like Aniruddhacharya are spreading wrong thinking in the society and such people should not be supported.))