Nimisha Priya Case: यमन (Yemen) से एक अच्छी खबर सामने आई है... यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को बड़ी राहत मिली है... जी हां निमिषा की मौत की सजा को रद्द कर दिया गया है... यानि अब केरल की नर्स को फांसी नहीं होगी. ये बात हम नहीं बल्कि भारत के ग्रैंड मुफ्ती (Grand Mufti) कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय ने कहा है... इस बीच निमिषा प्रिया की बेटी (Nimisha Priya Daughter) की भावुक अपील वायरल हो रही है... जिसमें वो अपनी मां को माफ करने की बात कहती है. उन्होंने बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी... ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प है कि क्या सच में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा को रद्द कर दिया गया है... (Nimisha Priya Death Sentence Cancelled) ग्रैंड मुफ्ती कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में क्या-क्या लिखा है... सवाल ये भी की यमन इसके लिए कैसे माना. चलिए जानते हैं...