Indian Actor Tahir Raj Bhasin ने IANS से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज को लेकर बात की और अपने Experience शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी पहले प्रोजेक्ट यानी 'मर्दानी' फिल्म को लेकर भी बात की। एक्टर ने बातचीत के दौरान कहा, "एक्टर्स जब काम करते हैं तो वो कॉम्पिटिशन नहीं करते हैं।" Tahir Raj Bhasin ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कहा, "OTT बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है।" एक्टर ने ये भी बताया कि वो किस तरह की फिल्म करने चाहेंगे, साथ ही एक्टर ने IANS से बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का भी खुलासा किया।