मुंबई : एक्टर और प्रोड्यूसर रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने IANS से अपने आने वाले शो ‘Haale Dil’ और ‘Tu Aashiiki Haii’ को लेकर खास बातचीत की, उन्होंने बताया की जब भी कोई कदम उठाते हैं तो बहुत डर लगता है लेकिन उम्मीद करते हैं लोगों को शो पसंद आएगा। इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस मनीषा रानी को शो के लिए चुनने का रीजन भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने टीवी शो की जल्दी बंद होने और शॉर्ट शोज को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस का भी खुलासा किया ।