00:00रुबीना दिलैक ने बताया है कि अभी से ही उनकी जुर्वा बेटियां रंग भेत का शिकार हो रही है।
00:04रुबीना ने कहा, मेरी दोनों बेटियां 18 से 19 महीने की हैं, लेकिन अभी से वो दोनों ही अपने कलर कॉमपलेक्शन को लेकर बातें सुनती हैं।
00:11रुबीना ने कहा, कई बार तो परिवार के लोग मुझे दोनों बेटियों के रंग को लेकर कहते हैं, कि इसको तुम कोई पेस्ट क्यों नहीं लगाती, जिससे ये गोरी हो जाए।
00:25मैं कहती हों कि क्यों लगाउं, मेरी इतनी प्यारी बेटियां हैं।
00:27रुबीना दिलैक कहती हैं, कि उन्हें ये समझने में 30 साल से ज्यादा लग गए, कि ब्यूटी के कोई स्टैंडर्ज नहीं होते, अब वो चाहती हैं कि उनकी बेटियों के लिए समाज कोई ब्यूटी स्टैंडर्ड तैन न करे, वही सही है।